Breaking News

समाजवादी पार्टी की एक और सूची, इन 6 जिलों में घोषित किये प्रत्याशी

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी गठबंधन कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। आज एक दिन मे समाजवादी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

समाजवादी पार्टी ने आज ही सुबह एक लिस्ट जारी की थी। अब ये दूसरी लिस्ट भी आ गई है। पार्टी ने अब 12 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की इस सूची में 6 जिलों में प्रत्याशी घोषित किये हैं।

रायबरेली की रायबरेली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आर0 पी0 यादव को टिकट दिया है।

चित्रकूट की चित्रकूट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अनिल प्रधान पटेल को टिकट दिया है

चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने वीर सिंह पटेल को टिकट दिया है

प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने विजमा यादव को टिकट दिया है

प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्या को टिकट दिया है

प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गौरव रावत को टिकट दिया है

बाराबंकी की हैदर गढ़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने राम गगन रावत को टिकट दिया है

बहराइच की मटेरा से विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद रमजान को टिकट दिया है

बहराइच की कैसरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मसूद आलम खान को टिकट दिया है

श्रावस्ती की भिनगा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इंद्राणी वर्मा को टिकट दिया है

श्रावस्ती की श्रावस्ती विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद असलम रानी को टिकट दिया है

इससे पहले आज सुबह समाजवादी पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की थी। सपा की उस लिस्ट में जिन तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी, उनमें स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा अभिषेक मिश्रा और पल्लवी पटेल का नाम शामिल था।

लखनऊ के सरोजनीनगर से समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं कौशाम्बी के सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा का टिकट मिला है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को इस बार कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है।