Breaking News

 सोने-चांदी के कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट

नई दिल्ली,  नवरात्रि में सोने-चांदी के कीमतों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

अक्टूबर माह के पहले दिन आज सोना और चांदी दोनो के भाव में मंदी आई है।

त्योहारों के चलते शेयर मार्केट में मंदी के आसार होने के अनुमान है।

डॉलर की मजबूती के आगे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई,

जिससे घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की चाल सुस्त पड़ गई।

सोमवार को जहां सोने के भाव में आंशिक उछाल आई थी वहीं मंगलवार एक अक्टूबर को वैश्विक बाजार में 200 रुपये

उतरकर 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इस महान संगीतकार के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम, नासा ने दिया ये सम्मान

कल से बदल जाएंगे ये नियम,आपके जीवन पर होगा ये असर…..

वहीं चांदी 525 रुपये लुढ़ककर 45,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

भोपाल सराफा बजार में 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 39 हजार 358 रुपये और चांदी प्रतिकिलो 50 हजार 500 में

बिका।

इधर, इंदौर सराफा बाजार में सोना 38 हजार 700 प्रति दस के रेट से बिका, चांदी 49 हजार रुपये में रहा।

रतलाम सराफा बाजार में स्थिर रहा।

ऐश्वर्या राय ने की अपनी सास और ननद के खिलाफ महिला हेल्पलाइन मे शिकायत

प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक  निवेशकों का विश्वास भी पूंजी बाजार में बढ़ा है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है।

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 17.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

कहा जा रहा है कि सोने में निवेश कम होने से सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही।