Breaking News

चुनाव से पहले, यूपी मे आईएएस अफसरों के बंपर तबादले, 22 जिलों के डीएम बदले

लखनऊ, लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी मे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस के बंपर तबादले कर दियें हैं।

शुक्रवार देर रात योगी सरकार ने प्रदेशभर में 64 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों में योगी सरकार ने 22 जिलों के डीएम  बदल  दिए हैं. ये जिलें हैं- अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर.

आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची –

राजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव गृह और कारागार,

मनोज कुमार सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद,

रवि शंकर विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,

अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ,

संजय कुमार खत्री विशेष सचिव गृह तथा कारागार,

प्रदीप कुमार विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग,

विवेक मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ,

माला श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन,

महेंद्र बहादुर सिंह विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन,

अटल कुमार राय विशेष सचिव गृह तथा कारागार,

अमित कुमार सिंह विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग,

प्रकाश बिंदु विशेष सचिव वित्त विभाग,

ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव ग्राम्य विकास,

हेमंत कुमार विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,

 राजेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार,

भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव गृह तथा कारागार,

शकुंतला गौतम विशेष सचिव महिला कल्याण,

श्रीकांत मिश्र विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन,

राजेश कुमार विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग,

सुजीत कुमार डीएम बिजनौर,

अंकित कुमार अग्रवाल डीएम सोनभद्र,

ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी डीएम मऊ,

पवन कुमार डीएम बागपत,

उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा,

चंद्र प्रकाश सिंह डीएम कासगंज,

रवीश गुप्ता डीएम संतकबीरनगर,

नितिन बंसल डीएम गोंडा,

अभिषेक सिंह मीणा-II जिलाधिकारी औरैया,

प्रांजल यादव विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण,

राम मनोहर मिश्रा जिलाधिकारी अमेठी बने,

दिव्य प्रकाश गिरी डीएम सुल्तानपुर,

अजय शंकर पांडेय मुजफ्फरनगर,

राम सिंहासन प्रेम न्यायिक राजस्व परिषद, अपर भूमि आयुक्त का भी चार्ज,

राधेश्याम अपर प्रबंध निदेशक सड़क परिवहन,

पी गुरुप्रसाद आबकारी आयुक्त इलाहाबाद,

धीरज शाहू आयुक्त परिवहन विभाग लखनऊ,

सुदेश कुमार ओझा सचिव राजस्व विभाग लखनऊ,

प्रीति शुक्ला आय़ुक्त देवीपाटन मंडल,

मुरली मनोहर लाल सचिव राजस्व विभाग लखनऊ,

आनंद कुमार सिंह-I आयुक्त मिर्जापुर