Breaking News

इन हाईकोर्टों मे हुई, इतने न्यायाधीशों की नियुक्ति

नयी दिल्ली, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से गुरुवार को नियुक्तियों से संबंधित अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गईं। अधिसूचनाओं के अनुसार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश पर न्यायाधीशों एवं अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

अधिसूचनाओं के अनुसार,  पांच उच्च न्यायालयों के लिए नौ न्यायाधीशों एवं अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।  न्यायिक अधिकारी श्रीमती पूनम ए बांबा एवं सुश्री स्वर्णा कांता शर्मा को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार वकील राजीव राय और हरीश कुमार को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।

न्यायिक अधिकारी उमेश चंद्र शर्मा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक रहेगा।

वकील सुश्री निडुमोलु माला एवं एस सौंथर को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

वकील राहुल भारती और सुश्री मोक्ष खजुरिया काजमी को जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।