Breaking News

सुप्रीम कोर्ट सवर्ण आरक्षण की करेगा जांच, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

नयी दिल्ली , आरक्षण को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)‘यूथ फॉर इक्वालिटी’ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सवर्ण आरक्षण की  जांच करेगा। उसने इस के बारेमे केंद्र सरकार से जवाब मांगा  है।

उच्चतम न्यायालय ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे की जांच करेगा।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुुनवाई करते हुए सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।

खंडपीठ ने आरक्षण को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)‘यूथ फॉर इक्वालिटी’ की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है अौर उससे चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।याचिका में 103वें संविधान संशोधन अधिनियम 2019 को चुनौती दी है, जिसके तहत सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है।