Breaking News

ये ऑलराउंडर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, नही खेल पाएंगे ये मैच

नई दिल्ली, क्रिकेटर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहें हैं। एक और ऑलराउंडर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब वो कुछ खास मैच नही खेल पाएंगे।

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद आफरीदी गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले 41 वर्षीय आफरीदी अब पीएसएल के सातवें सीजन में टीम के पहले चार मैच नहीं खेल पाएंगे।

यह दूसरी बार है, जब आफरीदी कोरोना की चपेट में आए हैं। वह इससे पहले जून 2020 में वायरस से संक्रमित पाए गए थे, तब वह कोरोना महामारी के शुरुआती चरण में राहत कार्य में शामिल थे।

आफरीदी ने एक ट्वीट में कहा, “ दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन मुझे कोई लक्षण नहीं है। इंशाअल्लाह जल्द ही ठीक होने, नेगेटिव आने और जल्द से जल्द क्वेटा ग्लैडिएटर्स में फिर से शामिल होने की उम्मीद करता हूं। पीएसएल सात के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं। मैं अपने आखिरी पीएसएल सीजन में अपना सब कुछ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ”