Breaking News

योगी और सरकार की मानसिकता का स्तर माफियाओं से ज्यादा गिरा हुआ: संजय सिंह

अपराधियों की तरह काम कर रही है पुलिस: संजय सिंह

लखनऊ , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगी और उनकी सरकार की मानसिकता का स्तर माफियाओं से भी ज्यादा गिरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि माफिया जगत के भी कुछ नियम कायदे होते हैं वे लोग भी एक दूसरे के परिवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, परिवार को परेशान नही करते हैं मगर श्री योगी और उनकी सरकार की मानसिकता का स्तर माफियाओं से भी ज्यादा गिरा हुआ है।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी राज में जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है और इसी जंगलराज ने एक ईमानदार नेता और तीन बार के विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की जान ले ली। पुलिस के सामने ऐसी घटना योगी राज की जर्जर और तार- तार हो चुकी कानून व्यवस्था को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने विधायक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और जब गांव वालों ने हत्यारों को पकड़ लिया तो सीओ ने जाकर उन हत्यारों को छुड़ा लिया और विधायक की पत्नी, बहू और बेटे से मारपीट की, इस तरह का घिनौना काम यूपी की पुलिस कर रही है।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी की पुलिस अपराधियों की तरह काम कर रही है, जब वह विधायक के परिवार से मिलकर वापस लौट रहा था तो सीतापुर के अटरिया में मेरे पीछे पुलिस लगा दी गई, उनकी गाड़ी में एक इंस्पेक्टर बैठा दिया गया और एक गेस्ट हाउस में ले जाकर रोक दिया गया।

आप नेता ने कहा “ मुझे गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया मेरे साथ बदसलूकी की गई और तो और मेरे घर पर पुलिस भेजी गई, मेरी पत्नी को फ़ोन करके एक पुलिस अधिकारी ने धमकाने की कोशिश की।

श्री सिंह ने कहा कि यूपी में लगातार ब्राह्मणों, दलितों और पिछड़ों की हत्याएं हो रही है उनके साथ अत्याचार हो रहा है और जब वह इस मामले को उठाते हैं तो योगी सरकार उनके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज करवा देती है, उनका कार्यालय बंद करवा देती है उन्हे नोटिस भेज कर धमकी देती हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि भूतपूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की हत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय मिले , इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो , उस संदिग्ध सीओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और परिवार को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि मुआवजा के तौर पर दिया जाना चाहिए।