बीजेपी का यादव सम्मेलन: निशाने पर रहा सैफई परिवार, योगी सरकार मे यादवों की अनदेखी पर उठे सवाल
September 15, 2018
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी का आज लखनऊ में यादव प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न हो गया. जहां सम्मेलन मे सैफई परिवार खास तौर पर निशाने पर रहा, वहीं बीजेपी सरकार मे यादव समाज की अनदेखी और दुर्दशा के खिलाफ आक्रोश भी साफ नजर आया.
पिछड़े वर्गों के तमाम जातियों के जातिवार सम्मेलन के बाद अाज 15 सितंबर को बीजेपी ने यादव प्रतिनिधि सम्मेलन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि सूबे का 54 फीसदी पिछड़ा कृष्णवंशी है , हमारे विधायक व नेता बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के हैं. पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देकर बीजेपी सरकार ने इस वर्ग का सम्मान किया है.
उन्होंने कहा कि यह अंदर की बात है कि यदुवंशी भाजपा के साथ है। इस यदुवंशी सम्मेलन के जरिए हम पिछड़े वर्ग को जोड़ने का काम करेंगे, पिछले विधानसभा चुनाव में भी अगर किसी को गलतफहमी हो तो वो फिर से उन बूथों की गणना कर लें, जहां यादवों के बूथ थे, वहां भी भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. केशव मौर्य ने माना कि मिशन 2014 के पीछे भी यादव थे और मिशन 2017 के पूरा होने में भी यदुवंशियों का योगदान था. उन्हें पूरा भरोसा है कि 2019 में बीजेपी को यादवों का पूरा समर्थन मिलेगा.
केशव प्रसाद ने सपा अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने अपने पिता के साथ जो किया वह सब जानते है। उनसे अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली गई। चाचा के साथ भी अखिलेश ने ऐसा ही किया। जो व्यक्ति परिवार नही संभाल सकता है वो प्रदेश कैसे संभालेगा। सोचने वाली बात है कि जब चाचा-भतीजे में नहीं बनी तो बुआ-भतीजे में कैसे बनेगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने यादव समाज के युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनवाने की अपील की. उन्होने समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार पर निशाना साधते हुये कहा कि बीजेपी ही एकमात्र राजनैतिक दल है जहां एक साधारण कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है. जब कि किसी दूसरे दल मे यह व्यवस्था नही है.
योगी सरकार मे एकमात्र मंत्री, राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि वास्तव मे बीजेपी ही यादव समाज की पार्टी है. जनसंघ के समय से ही बड़ी संख्या मे यादव जुड़ा रहा है. उन्होने कहा कि यूपी को पहला यादव सीएम राम नरेश यादव के रूप मे बीजेपी ने ही दिया. उन्होने समाजवादी पार्टी को एक गिरोह बताया जो यादव समाज की बात न करके सिर्फ सैफई परिवार के विकास की चिंता करता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद हरिनाथ सिंह यादव ने कहा कि यादवों की पहचान भगवान श्रीकृष्ण से है, न कि मुलायम सिंह या लालू यादव से। उन्होने गिनवाया कि भाजपा ने किन-किन यादवों को सांसद, मंत्री और पार्टी मे बड़े पद दिये. उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाक का बाल तक बता डाला. उन्होने कहा कि अब जिलों -जिलों मे बीजेपी का यादव सम्मेलन होगा.
सांसद हरिनाथ सिंह यादव ने सैफई परिवार पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि अबकी बार के लोकसभा चुनाव मे हार के डर से सैफई परिवार भाग रहा है. उन्होने बताया कि मुलायम सिंह आजमगढ़, उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव कन्नौज से और भतीजा अक्षय यादव फिरोजाबाद से हार के डर से भाग रहें हैं. उन्होने चुनौती दी कि यदि मुलायम सिंह मैनपुरी से भी लड़े तो बुरी तरह हारेंगे.
यादव प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुये बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने यादव समाज की अनदेखी और दुर्दशा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. उन्होने आरोप लगाए कि बीजेपी मे यादवों और पिछड़ों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने हाल ही मे हुयी भर्ती मे यादव समाज के एक भी व्यक्ति की भर्ती न करने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होने कहा कि जिस तरह से बीजेपी मे यादवों की उपेक्षा की जा रही है, वह चिंताजनक है. उन्होने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरा एेसा कहने पर मेरे खिलाफ कार्यवाही हो सकती है. लेकिन यादव समाज की खातिर मै यह भी झेलूंगा.