Breaking News

राष्ट्रपति ने सासंद ई.अहमद के निधन पर जताया शोक

pranab mukharjiनई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने  केरल से आईयूएमएल के सासंद ई.अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह वंचितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।

मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें अपना दीर्घकालिक मित्र और सहकर्मी करार देते हुए कहा, आईयूएमएल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री एवं सासंद ई.अहमद के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुखर्जी ने कहा कि देश के प्रति अहमद की सेवा को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति मुखर्जी के अभिभाषण के समय अहमद को दिल का दौरा पड़ा था और वह गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अहमद (78) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे। वह 1991 से केरल के मलप्पुरम से लोकसभा सांसद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *