Breaking News

कोरोना और कोविड बने भाई बहन, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

रायपुर ,  दुनिया में इस समय आतंक के पर्याय बने कोरोना एवं डेविड छत्तीसगढ़ में भाई बहन बन गए है।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।

रायपुर के पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बेटे बेटी का नाम डेविड एवं कोरोना रख कर उऩ्हे भाई बहन बना

दिया है।

यूपी- जेल में दो गुटों मे संघर्ष, शार्प शूटर मोनू पहाड़ी की मौत, 30 कैदियों पर मुकदमा

श्रीमती वर्मा को रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले जुड़वा बच्चे बेटा एवं बेटी पैदा हुए थे।

उन्होने दो दिन पहले इनका नामकरण किया जिसमें बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखा।

इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि अभी सभी के दिलो दिमाग में कोरोना छाया है।

यूपी मे एक और कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ऐसे में लोगो में कोरोना का भय दूर करने के लिए बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने का निर्णय लिया।

इस निर्णय का सोशल मीडिया में कुछ लोगो ने जहां समर्थन किया है वहीं अधिकांश ने इसकी आलोचना की है।

कोरोना महामारी को देखते हुए, चुनाव आयोग ने बढ़ायी ये तारीख