तीन यादव नेताओं को राज्यसभा का मिला टिकट, यादव महासभा ने दिया धन्यवाद
March 13, 2018
लखनऊ, राज्यसभा उपचुनाव मे तीन यादव नेताओं को राज्यसभा का टिकट दिये जाने पर यादव महासभा ने दो राजनैतिक दलों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ये तीन उम्मीदवार यूपी, राजस्थान और तेलंगाना से हैं।
अखिल भारतवर्षीय य़ादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी ने बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति को धन्यवाद देते हुये बताया कि बीजेपी ने दो और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के0 चन्द्रशेखर राव ने एक यादव समाज के नेता को राज्यसभा को टिकट दिया है। अखिल भारतवर्षीय य़ादव महासभा दोनों दलों के नेताओं को हार्दिक धन्यवाद देती है।
उन्होने बताया कि बीजेपी ने यूपी और राजस्थान से क्रमशः हरनाथ सिंह यादव और भूपेन्द्र यादव तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति ने तेलंगाना से बाडुगुला लिंगय्या यादव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। तीनों मे मात्र भूपेन्द्र यादव वर्तमान मे राज्यसभा सदस्य हैं , जिनका कार्यकाल शीघ्र ही समाप्त हो रहा है।
य़ादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वैसे तो देश मे यादवों की आबादी को देखते हुये ये संख्या बहुत कम है। कम से कम 58 राज्यसभा सीटों पर 10 यादवों को टिकट मिलना चाहिये। उन्होने कहा कि अन्य राजनैतिक दलों को भी आगे आना चाहिये और बीजेपी तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति से प्रेरणा लेना चाहिये, जिससे यादव समाज का संसद मे पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो सके।