भाजपा में शामिल होकर नरेश अग्रवाल ने पूरी की राजनीतिक चारधाम यात्रा
March 13, 2018
लखनऊ, राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक चारधाम यात्रा पूरी कर ली है। अब यूपी की कोई भी बड़ी राजनीतिक पार्टी बाकी नही रह गई है, जहां नरेश अग्रवाल न रहें हों।
कांग्रेस से राजनीति शुरु करने वाले नरेश अग्रवाल बहुजन समाज पार्टी, सपा होते हुए अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उत्तर प्रदेश में यही चारों पार्टियां राजनीति की मुख्य धारा में हैं। राजनीतिक चारधाम यात्रा पूरी करने वाले नरेश अग्रवाल से अभी फिलहाल पश्चिमी इलाकों में प्रभाव रखने वाली राष्ट्रीय लाेकदल बचा है।
राजनीतिक चारधाम यात्रा के दौरान नरेश अग्रवाल 1980 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गये। कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बनायी। थोड़े दिनों बाद उसे छोड़कर वह बसपा में शामिल हो गये। वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के एेन मौके पर वह बसपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
राज्यसभा में दमदारी से सपा का पक्ष रखने वाले नरेश अग्रवाल को पुनः संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला नहीं लेने पर नाराज होकर वह भाजपा में शामिल हो गये। उनका अपने गृह जिले हरदोई में खासा प्रभाव है। वह 1980 से 2007 तक हुए चुनाव में विधानसभा के सदस्य चुुने जाते रहे। 2012 में वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। नरेश अग्रवाल के साथ उनके विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल, हरदोई के जिला पंचायत अध्यक्ष अौर उनके भाई मुकेश अग्रवालए हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष मधु मिश्रा भी भाजपा में शामिल हुए।