Breaking News

अखिलेश यादव ने खोला राज, कहा-भाजपा सरकार जनता को पूरी सच्चाई नहीं बताना चाहती

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तत्कालीन समाजवादी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर मिर्जापुर के ददरा कलां, विजयपुर में फ्रांस की कंपनी ने  650 करोड़ रूपये का निवेश किया था इसकी नींव अप्रैल 2016 में पड़ी थी। लेकिन भाजपा सरकार जनता को पूरी सच्चाई से अवगत कराना नहीं चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आज मीरजापुर में इस सोलर पॉवर प्लांट का लोकार्पण किया। सौ मेगावॉट का यह प्लांट फिलहाल 75 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा।

अखिलेश यादव से मिला बीएड के संघर्षशील अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल, जानिये क्या हुआ..?

 जानिये, दारू मे भी राम देखने वाले नरेश अग्रवाल की राम कथा

 शिवपाल सिंह की भविष्यवाणी हुयी सच, पहले ही किया था सावधान, जानिये क्या कहा था ?

 अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश को बिजली संकट से मुक्ति दिलाने और ऊर्जा क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिये सोलर ऊर्जा नीति बनाकर लागू की थी। जिसके तहत सोलर ऊर्जा में निवेश का रास्ता खुला था इसके परिणाम स्वरूप 2012 से 2017 के बीच उत्पादन 30 गुना बढ़ा था। जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा निवेश पर आधारित था।

नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर बदली पार्टी , भाजपा में हो रहें हैं शामिल

सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने गठबंधन को लेकर किया बड़ा एेलान…

 तेजस्वी यादव ने मोदी पर लगाया ये बड़ा आरोप…

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक साल के कार्यकाल में भाजपा सिर्फ पिछली सरकार के कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है। केन्द्र के चार वर्ष और प्रदेश के एक वर्ष के दौरान भाजपा सरकारों ने विकास का एक भी काम नहीं किया। वर्तमान सरकार के पास ऊर्जा समस्या के समाधान की न तो कोई नीति है और न ही नीयत। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा एक बार भी पिछली समाजवादी सरकार के कामों का उल्लेख नहीं करना राजनीतिक नैतिकता के विपरीत है।

भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने 18 उम्मीदवारों की घोषणा ,देखें पूरी लिस्ट

कोका कोला का इंडिया के लिए नया प्लान, जानिए अब क्या देगी आपको कंपनी

मैं खुद को बैकवर्ड नहीं मानता था, लेकिन भाजपा ने मुझे बना दिया-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में जनता बिजली संकट से बेहाल है और भाजपा सरकार को कोई सुध नहीं। वह तो बस समाजवादी सरकार के कामों को अपना नाम देने में ही समय बिता रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास समाजवादी सरकार में हुये थे। जिनमें सोलर ऊर्जा को बढ़ावा, साइकिल ट्रैक का निर्माण, जैवविविधा से युक्त एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क सहित अन्य कई माध्यमों से नयी पीढ़ी के पर्यावरण संतुलन एवं ऊर्जा संकट समाधान का हल करने का काम हुआ है।